अंबेडकरनगर :माननीय जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने टांडा में ODOP – एक ज़िला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत स्थापित वस्त्र उद्योग कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएफसी में तैयार होने वाले विभिन्न वस्त्र उत्पाद—स्कूल यूनिफॉर्म, स्टॉल, गमछा, शर्टिंग कपड़ा, लूंगी, चादर-लोई तथा विस्कोज़ फैब्रिक—की विस्तारपूर्वक जानकारी अधिकारियों को प्रस्तुत की गई।
सीएफसी डायरेक्टर क़ासिम अंसारी ने सीडीओ महोदय का स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान सीएफसी के सदस्य श्री गयास अहमद ने टांडा के तैयार वस्त्रों के निर्यात से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी साझा की।
सीडीओ ने कहा कि वस्त्र उद्योग को प्रतिस्पर्धा के इस दौर में मजबूत बनाने के लिए सीएफसी का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद केंद्र में आधुनिक रिपेयर जकार्ड मशीनें स्थापित की जाएँगी, जिससे उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल प्रिंट मशीन की आवश्यकता पर भी बल दिया, जिससे टांडा में फैंसी साड़ी और उच्च गुणवत्ता वाले कपड़ों पर आकर्षक प्रिंटिंग संभव हो सकेगी।
निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त एच.पी. मौर्य, सहायक आयुक्त अजय शर्मा एवं ओडीओपी कंसल्टेंट रवि रंजन समेत कई सदस्य—महमूद आलम, जफर जमी़ल, अफसार आलम, समसुल कमर, आदाब मुस्तफा, मोहम्मद शमीम आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सीएफसी प्रबंधन की ओर से गरीब और कारीगर परिवारों को सीडीओ महोदय के हाथों कंबल का वितरण भी किया गया।
खादी भवन में 22 दिसंबर 2025 को हुई अहम बैठक, बुनकरों की फ्लैट रेट की लड़ाई अब मंज़िल की ओर
“समस्याओं को जिंदा रखकर वोट लेने की राजनीति? AIMIM नेता सालिम अंसारी का सपा पर आरोप”
फ्लैट रेट के लिए होने वाली मीटिंग से पहले टांडा में बुनकर प्रतिनिधियों की एकजुटता, छोटे बुनकरों के लिए ₹290 प्रति किलोवाट पर बनी आम सहमति
टांडा के बुनकर प्रतिनिधियों की सूची जारी, 22 दिसंबर को लखनऊ में होगी अहम बैठक
ठंड से राहत: टांडा नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल
अकबरपुर में AIMIM की संगठनात्मक बैठक, पंचायत चुनाव और प्रदेश नेतृत्व के दौरे पर मंथन
काकोरी ट्रेन एक्शन दस्तावेज़ों की प्रदर्शनी 26 नवंबर को अयोध्या जेल में
कड़ाके की ठंड का असर: अंबेडकरनगर में जिलाधिकारी के आदेशानुसार 20 दिसंबर को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद
डॉ. इश्तियाक की मेहनत लाई रंग — 2 नवंबर को बुनकरों की आवाज़ सुनने टांडा पहुंचेंगे राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी
उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय