टांडा (अंबेडकर नगर):बुनकरों के फ्लैट रेट में संशोधन को लेकर 22 दिसंबर 2025 को शासन के साथ होने वाली बैठक से पहले टांडा में बुनकर प्रतिनिधियों की एक अहम आपसी सहमति बैठक आयोजित की गई। परवाज़ कोचिंग, सकरावल में हुई इस बैठक में ज़िले के तमाम बुनकर नेता, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का मक़सद शासन के सामने एकजुट राय रखना था, ताकि छोटे बुनकरों को राहत मिल सके।
बैठक के दौरान बुनकर प्रतिनिधियों ने साफ तौर पर कहा कि बिजली के बढ़ते बिलों ने छोटे कामगार बुनकरों की कमर तोड़ दी है। प्रतिनिधियों ने बताया कि लंबी चर्चा के बाद लगभग सभी बुनकर संगठनों की राय एक बिंदु पर आकर ठहर गई। अलग-अलग प्रतिनिधियों ने अपनी राय रखते हुए या तो 150 रुपये प्रति लूम या फिर 290 रुपये प्रति किलोवाट के फ्लैट रेट को उचित बताया। कासिम अंसारी ने 150+200 रुपये प्रति लूम का सुझाव रखा, जबकि शाहनवाज बज़्मी,हाजी इफ्तेखार, सगीर बज़्मी, सिकंदर इकबाल, शाहबाज़ गांधी, रईस नेता समेत कई नेताओं ने 290 रुपये प्रति किलोवाट के मॉडल को व्यवहारिक और ज़मीनी हक़ीक़त के क़रीब बताया।
सबसे अहम मुद्दे पर सभी नेताओं की राय एक जैसी रही कि 5 किलोवाट तक के छोटे बुनकरों का फ्लैट रेट किसी भी हाल में 290 रुपये प्रति किलोवाट से ज़्यादा नहीं होना चाहिए। नेताओं ने दो टूक कहा कि इससे अधिक दर छोटे कारीगरों के लिए असहनीय होगी और उनका रोज़गार प्रभावित होगा।
बैठक के अंत में टांडा के बुनकर प्रतिनिधियों ने आम सहमति से मांग रखी कि मौजूदा 800 रुपये प्रति किलोवाट के फ्लैट रेट को घटाकर 290 रुपये प्रति किलोवाट किया जाए, नए बिजली कनेक्शन लेने और कनेक्शन ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को सरल और सस्ती बनाया जाए तथा शासनादेश में मौजूद खामियों को दूर किया जाए।
बैठक का आयोजन शहबाज़ गांधी (प्रदेश अध्यक्ष, बुनकर उत्थान समिति), सिकंदर इकबाल उर्फ़ इक़बाल अख्तर (प्रदेश अध्यक्ष, उप्र बुनकर संघर्ष समिति), सगीर बज़्मी (संयोजक), मास्टर तकमील अहमद, गुलाम रसूल अंसारी और तनवीरुल इमान अंसारी के नेतृत्व में किया गया।
बैठक का आयोजन शहबाज़ गांधी (प्रदेश अध्यक्ष, बुनकर उत्थान समिति), सिकंदर इकबाल उर्फ़ इक़बाल अख्तर (प्रदेश अध्यक्ष, उप्र बुनकर संघर्ष समिति), सगीर बज़्मी (संयोजक), मास्टर तकमील अहमद, गुलाम रसूल अंसारी और तनवीरुल इमान अंसारी के नेतृत्व में किया गया।
खादी भवन में 22 दिसंबर 2025 को हुई अहम बैठक, बुनकरों की फ्लैट रेट की लड़ाई अब मंज़िल की ओर
“समस्याओं को जिंदा रखकर वोट लेने की राजनीति? AIMIM नेता सालिम अंसारी का सपा पर आरोप”
फ्लैट रेट के लिए होने वाली मीटिंग से पहले टांडा में बुनकर प्रतिनिधियों की एकजुटता, छोटे बुनकरों के लिए ₹290 प्रति किलोवाट पर बनी आम सहमति
टांडा के बुनकर प्रतिनिधियों की सूची जारी, 22 दिसंबर को लखनऊ में होगी अहम बैठक
ठंड से राहत: टांडा नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल
अकबरपुर में AIMIM की संगठनात्मक बैठक, पंचायत चुनाव और प्रदेश नेतृत्व के दौरे पर मंथन
काकोरी ट्रेन एक्शन दस्तावेज़ों की प्रदर्शनी 26 नवंबर को अयोध्या जेल में
कड़ाके की ठंड का असर: अंबेडकरनगर में जिलाधिकारी के आदेशानुसार 20 दिसंबर को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद
डॉ. इश्तियाक की मेहनत लाई रंग — 2 नवंबर को बुनकरों की आवाज़ सुनने टांडा पहुंचेंगे राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी
उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय