91-8299273766 info@lokmanchnews.com
खादी भवन में 22 दिसंबर 2025 को हुई अहम बैठक, बुनकरों की फ्लैट रेट की लड़ाई अब मंज़िल की ओर

लखनऊ: बुनकरों के फ्लैट रेट और बिजली से जुड़े जटिल मुद्दों को लेकर 22 दिसंबर 2025 को खादी भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक को बुनकर आंदोलन के लिए निर्णायक कदम माना जा रहा है, क्योंकि पहली बार सरकार के सामने बुनकरों की बात मजबूती से रखी गई और उस पर सकारात्मक भरोसा भी मिला।
बैठक में सरकार के प्रतिनिधि के रूप में माननीय मंत्री राकेश सचान, माननीय मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी और माननीय मंत्री रविंद्र जायसवाल मौजूद रहे। सभी मंत्रियों ने बुनकरों की समस्याओं को ध्यान से सुना और समाधान का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर टांडा से डॉ. इश्तियाक अंसारी, हाजी इफ्तेखार अंसारी, शाहनवाज बज़्मी ,क़ासिम अंसारी और शंकर गुप्ता, मेरठ से विधायक व बुनकर नेता रफ़ीक़ अंसारी तथा मऊ से अरशद जमाल ने मुख्य रूप से बुनकरों की बात मंत्रियों के सामने रखी। प्रतिनिधियों ने फ्लैट रेट, बढ़ते बिजली खर्च और फर्जी बकाया जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।


बैठक में आश्वासन दिया गया कि 1 किलोवॉट पर ₹800 का मौजूदा फ्लैट रेट कम किया जाएगा और बुनकरों के लिए तय 5 किलोवॉट की सीमा को बढ़ाने पर भी गंभीरता से विचार होगा। साथ ही, बुनकरों के बिजली कनेक्शन पर जो फर्जी बकाया ऑनलाइन दिख रहा है, उसे पूरी तरह खत्म किया जाएगा।
इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया कि आगे से बुनकर द्वारा इस्तेमाल की गई वास्तविक बिजली यूनिट अलग दिखाई जाएगी और सरकार की सब्सिडी को भी अलग से दर्शाया जाएगा, जिससे भ्रम और विवाद की स्थिति नहीं बनेगी।
बैठक के बाद बुनकर प्रतिनिधियों में संतोष और उम्मीद दोनों देखने को मिली। उनका कहना है कि 22 दिसंबर 2025 की यह बैठक सिर्फ एक मीटिंग नहीं, बल्कि बुनकरों की फ्लैट रेट की लड़ाई में बड़ा मोड़ है।