अल्पसंख्यकों के हितों की बात करने वाली समाजवादी पार्टी पर AIMIM यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सालिम अंसारी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अम्बेडकरनगर की चार विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट सपा के पास होने के बावजूद आज भी बुनकर समुदाय अपनी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है।
अंसारी ने सबसे बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि:
“जब टांडा और जलालपुर जैसे बुनकर बाहुल्य इलाक़े समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधित्व में हैं, तो बुनकरों का बिजली फ्लैट रेट का मुद्दा अब तक हल क्यों नहीं हुआ? क्या विधायकों की भूमिका केवल चुनाव के समय वोट लेने तक सीमित है?”
उन्होंने आगे कहा कि केवल यह कहना कि “हमारी सरकार नहीं है”— जनता को भ्रमित करने जैसा है।
“विपक्ष का काम केवल बयान देना नहीं होता। मजबूत इच्छाशक्ति हो तो विपक्ष रहते हुए भी कई मसले हल करवाने की क्षमता होती है। अगर अखिलेश यादव वास्तव में मुस्लिम समाज की समस्याओं को अपनी समस्या मानते, तो बुनकरों का मुद्दा अब तक आगे बढ़ चुका होता।”
अंसारी ने यह भी आरोप लगाया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि
“कुछ पार्टियाँ जानबूझकर समस्याओं को बने रहने देती हैं, ताकि हर चुनाव में इन्हीं मुद्दों को उठाकर वोट हासिल किया जा सके?”
बुनकरों की लंबे समय से चली आ रही बिजली फ्लैट रेट की माँग पर उन्होंने कहा कि यह मुद्दा राजनैतिक इच्छाशक्ति की कमी का परिणाम है और इसे जल्द हल करवाने की ज़िम्मेदारी उन पर भी है जो वर्षों से इन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
खादी भवन में 22 दिसंबर 2025 को हुई अहम बैठक, बुनकरों की फ्लैट रेट की लड़ाई अब मंज़िल की ओर
“समस्याओं को जिंदा रखकर वोट लेने की राजनीति? AIMIM नेता सालिम अंसारी का सपा पर आरोप”
फ्लैट रेट के लिए होने वाली मीटिंग से पहले टांडा में बुनकर प्रतिनिधियों की एकजुटता, छोटे बुनकरों के लिए ₹290 प्रति किलोवाट पर बनी आम सहमति
टांडा के बुनकर प्रतिनिधियों की सूची जारी, 22 दिसंबर को लखनऊ में होगी अहम बैठक
ठंड से राहत: टांडा नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल
अकबरपुर में AIMIM की संगठनात्मक बैठक, पंचायत चुनाव और प्रदेश नेतृत्व के दौरे पर मंथन
काकोरी ट्रेन एक्शन दस्तावेज़ों की प्रदर्शनी 26 नवंबर को अयोध्या जेल में
कड़ाके की ठंड का असर: अंबेडकरनगर में जिलाधिकारी के आदेशानुसार 20 दिसंबर को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद
डॉ. इश्तियाक की मेहनत लाई रंग — 2 नवंबर को बुनकरों की आवाज़ सुनने टांडा पहुंचेंगे राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी
उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय