टांडा (अंबेडकरनगर): उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए टांडा नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में टांडा नगर पालिका की अध्यक्ष शबाना नाज़ ने गरीब, बेसहारा और बुजुर्ग जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर ठंड से राहत पहुंचाने का कार्य किया।
कंबल वितरण का यह कार्यक्रम नगर पालिका क्षेत्र में किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने स्वयं मौके पर पहुंचकर लोगों को कंबल सौंपे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
इस अवसर पर अध्यक्ष शबाना नाज़ ने कहा कि सर्दी का यह मौसम आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बेहद कठिन होता है। नगर पालिका का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड में परेशान न हो। उन्होंने बताया कि कंबल वितरण के साथ-साथ नगर क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था भी कराई जा रही है और आगे भी ऐसे राहत कार्य लगातार जारी रहेंगे।
कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ नज़र आई। एक बुजुर्ग महिला ने भावुक होते हुए कहा कि इस ठंड में मिला कंबल उनके लिए बड़ी राहत है और उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के सभासद ,अधिकारी और स्थानीय समाजसेवी भी मौजूद रहे।
खादी भवन में 22 दिसंबर 2025 को हुई अहम बैठक, बुनकरों की फ्लैट रेट की लड़ाई अब मंज़िल की ओर
“समस्याओं को जिंदा रखकर वोट लेने की राजनीति? AIMIM नेता सालिम अंसारी का सपा पर आरोप”
फ्लैट रेट के लिए होने वाली मीटिंग से पहले टांडा में बुनकर प्रतिनिधियों की एकजुटता, छोटे बुनकरों के लिए ₹290 प्रति किलोवाट पर बनी आम सहमति
टांडा के बुनकर प्रतिनिधियों की सूची जारी, 22 दिसंबर को लखनऊ में होगी अहम बैठक
ठंड से राहत: टांडा नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल
अकबरपुर में AIMIM की संगठनात्मक बैठक, पंचायत चुनाव और प्रदेश नेतृत्व के दौरे पर मंथन
काकोरी ट्रेन एक्शन दस्तावेज़ों की प्रदर्शनी 26 नवंबर को अयोध्या जेल में
कड़ाके की ठंड का असर: अंबेडकरनगर में जिलाधिकारी के आदेशानुसार 20 दिसंबर को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद
डॉ. इश्तियाक की मेहनत लाई रंग — 2 नवंबर को बुनकरों की आवाज़ सुनने टांडा पहुंचेंगे राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी
उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय