91-8299273766 info@lokmanchnews.com
कड़ाके की ठंड का असर: अंबेडकरनगर में जिलाधिकारी के आदेशानुसार 20 दिसंबर को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद

अंबेडकरनगर : जनपद में पड़ रही भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी अंबेडकरनगर अनुपम शुक्ला ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जनपद में संचालित सभी शिक्षा बोर्डों के विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक दिनांक 20 दिसंबर 2025 को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।

यह आदेश परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई, उर्दू, मदरसा एवं संस्कृत शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। प्रशासन ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें