91-8299273766 info@lokmanchnews.com
अकबरपुर में AIMIM की संगठनात्मक बैठक, पंचायत चुनाव और प्रदेश नेतृत्व के दौरे पर मंथन

अकबरपुर (अंबेडकर नगर): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिला केंद्रीय कार्यालय, अकबरपुर में रविवार को एक अहम संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रदेश सचिव मुराद अली के दिशा-निर्देश पर युवा जिला अध्यक्ष सालिम अंसारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संगठन को मज़बूत करने, आगामी जिला पंचायत चुनावों की रणनीति और प्रदेश नेतृत्व के प्रस्तावित अंबेडकर नगर दौरे की तैयारियों पर चर्चा की गई।

बैठक में लंबे समय से पार्टी से जुड़े जिला महासचिव नबी अहमद और मकसूद अंसारी के संगठनात्मक योगदान की सराहना की गई। संगठन महामंत्री अख्तर हुसैन उर्फ पप्पू भाई ने पार्टी के विस्तार और जमीनी मज़बूती को लेकर सुझाव रखे, जिनकी प्रदेश सचिव मुराद अली ने प्रशंसा की।


इस दौरान संगठन विस्तार के तहत कई नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने और एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
वक्ताओं ने कहा कि AIMIM शोषितों, वंचितों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ को मजबूती से उठाती रहेगी। बैठक में जलालपुर से आए कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। जिला महासचिव सद्दाम हुसैन ने आपसी एकता और संगठनात्मक मजबूती पर ज़ोर देते हुए कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा।
कुल मिलाकर बैठक से संगठन को मज़बूत करने और आगामी चुनावों के लिए सक्रिय रणनीति का स्पष्ट संदेश सामने आया।