अकबरपुर (अंबेडकर नगर): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिला केंद्रीय कार्यालय, अकबरपुर में रविवार को एक अहम संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रदेश सचिव मुराद अली के दिशा-निर्देश पर युवा जिला अध्यक्ष सालिम अंसारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संगठन को मज़बूत करने, आगामी जिला पंचायत चुनावों की रणनीति और प्रदेश नेतृत्व के प्रस्तावित अंबेडकर नगर दौरे की तैयारियों पर चर्चा की गई।
बैठक में लंबे समय से पार्टी से जुड़े जिला महासचिव नबी अहमद और मकसूद अंसारी के संगठनात्मक योगदान की सराहना की गई। संगठन महामंत्री अख्तर हुसैन उर्फ पप्पू भाई ने पार्टी के विस्तार और जमीनी मज़बूती को लेकर सुझाव रखे, जिनकी प्रदेश सचिव मुराद अली ने प्रशंसा की।
इस दौरान संगठन विस्तार के तहत कई नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने और एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
वक्ताओं ने कहा कि AIMIM शोषितों, वंचितों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ को मजबूती से उठाती रहेगी। बैठक में जलालपुर से आए कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। जिला महासचिव सद्दाम हुसैन ने आपसी एकता और संगठनात्मक मजबूती पर ज़ोर देते हुए कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा।
कुल मिलाकर बैठक से संगठन को मज़बूत करने और आगामी चुनावों के लिए सक्रिय रणनीति का स्पष्ट संदेश सामने आया।
खादी भवन में 22 दिसंबर 2025 को हुई अहम बैठक, बुनकरों की फ्लैट रेट की लड़ाई अब मंज़िल की ओर
“समस्याओं को जिंदा रखकर वोट लेने की राजनीति? AIMIM नेता सालिम अंसारी का सपा पर आरोप”
फ्लैट रेट के लिए होने वाली मीटिंग से पहले टांडा में बुनकर प्रतिनिधियों की एकजुटता, छोटे बुनकरों के लिए ₹290 प्रति किलोवाट पर बनी आम सहमति
टांडा के बुनकर प्रतिनिधियों की सूची जारी, 22 दिसंबर को लखनऊ में होगी अहम बैठक
ठंड से राहत: टांडा नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल
अकबरपुर में AIMIM की संगठनात्मक बैठक, पंचायत चुनाव और प्रदेश नेतृत्व के दौरे पर मंथन
काकोरी ट्रेन एक्शन दस्तावेज़ों की प्रदर्शनी 26 नवंबर को अयोध्या जेल में
कड़ाके की ठंड का असर: अंबेडकरनगर में जिलाधिकारी के आदेशानुसार 20 दिसंबर को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद
डॉ. इश्तियाक की मेहनत लाई रंग — 2 नवंबर को बुनकरों की आवाज़ सुनने टांडा पहुंचेंगे राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी
उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय