91-8299273766 info@lokmanchnews.com
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने सौंपा ज्ञापन

अंबेडकरनगर: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों और हमलों को लेकर विश्व हिंदू परिषद, अंबेडकरनगर ने कड़ा विरोध जताया है। इसी क्रम में विहिप जिला अध्यक्ष हृदयानंद मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है, उनकी संपत्तियों पर हमले हो रहे हैं और आम हिंदू नागरिक भय के माहौल में जीवन जीने को मजबूर हैं। विश्व हिंदू परिषद ने इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताते हुए केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

विहिप पदाधिकारियों ने मांग की कि भारत सरकार कूटनीतिक स्तर पर बांग्लादेश सरकार से वार्ता कर हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराए। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।