अंबेडकरनगर: प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री ग्राम विकास विजयलक्ष्मी गौतम ने जनपद अंबेडकरनगर के कटेहरी विकासखंड में मनरेगा कार्यों में कथित अनियमितताओं को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने प्रमुख सचिव ग्राम विकास को पत्र लिखकर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कटेहरी का डोंगल निष्क्रिय करने, वित्तीय अधिकार सीमित करने तथा कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अमरजीत के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मामला कटेहरी विकासखंड के ग्राम पंचायत पीछापुर सरैया से जुड़ा है, जहां ग्राम प्रधान मोहिनी निषाद द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि उनकी जानकारी के बिना एपीओ द्वारा मनरेगा कार्य कराए जा रहे हैं। आरोप है कि कार्यों में गड़बड़ी पाए जाने पर दबाव बनाकर वसूली की जाती है।
शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान ने इस संबंध में पूर्व में भी राज्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी। पहले भेजे गए पत्र पर कार्रवाई न होने के बाद दोबारा मामला संज्ञान में आने पर राज्यमंत्री ने अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि पूर्व में भी संबंधित एपीओ के खिलाफ मनरेगा में भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है। अब राज्यमंत्री की कार्रवाई के निर्देश के बाद विभागीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है और मामले की जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ने की संभावना है।
Note: खबरों के लिए हमारे व्हाट्सअप नंबर 8299273766 पर हमसे जुड़े। हमें msg करे आपको ग्रुप से जोड़ दिया जाएगा और चैनल को फेसबुक और यूट्यूब पर फॉलो करे।
खादी भवन में 22 दिसंबर 2025 को हुई अहम बैठक, बुनकरों की फ्लैट रेट की लड़ाई अब मंज़िल की ओर
“समस्याओं को जिंदा रखकर वोट लेने की राजनीति? AIMIM नेता सालिम अंसारी का सपा पर आरोप”
फ्लैट रेट के लिए होने वाली मीटिंग से पहले टांडा में बुनकर प्रतिनिधियों की एकजुटता, छोटे बुनकरों के लिए ₹290 प्रति किलोवाट पर बनी आम सहमति
टांडा के बुनकर प्रतिनिधियों की सूची जारी, 22 दिसंबर को लखनऊ में होगी अहम बैठक
ठंड से राहत: टांडा नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल
अकबरपुर में AIMIM की संगठनात्मक बैठक, पंचायत चुनाव और प्रदेश नेतृत्व के दौरे पर मंथन
काकोरी ट्रेन एक्शन दस्तावेज़ों की प्रदर्शनी 26 नवंबर को अयोध्या जेल में
कड़ाके की ठंड का असर: अंबेडकरनगर में जिलाधिकारी के आदेशानुसार 20 दिसंबर को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद
डॉ. इश्तियाक की मेहनत लाई रंग — 2 नवंबर को बुनकरों की आवाज़ सुनने टांडा पहुंचेंगे राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी
उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय