91-8299273766 info@lokmanchnews.com
प्रेम प्रकाश सामाजिक एवं शैक्षिक ट्रस्ट ने आहरिया वृद्धा आश्रम में किया भोजन वितरण, सेवा भाव की हुई सराहना

अम्बेडकरनगर: प्रेम प्रकाश सामाजिक एवं शैक्षिक ट्रस्ट की ओर से आहरिया स्थित वृद्धा आश्रम में भोजन वितरण कर सेवा कार्य किया गया। ट्रस्ट के इस मानवीय और सराहनीय प्रयास में आश्रम में रह रहे वृद्धजनों को ससम्मान भोजन कराया गया, जिससे उनके चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी।
इस पुनीत कार्य में ग्राम प्रधान कोटवा महमदपुर प्रीति श्रीवास्तव की सक्रिय सहभागिता रही। उनके सेवा भाव को देखकर मौके पर मौजूद सभी लोगों ने खुले दिल से सराहना की। कार्यक्रम के दौरान अकबरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु तिवारी, आरएसएस नगर प्रचारक मनजीत जी, अधीर चतुर्वेदी जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


इसके अलावा समाजसेवी राजनाथ वर्मा, राजकुमार, रजनीश, बिटिया आर्या तथा ट्रस्ट के संरक्षक गुरु चरण श्रीवास्तव ने भी वृद्धजनों की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने वृद्धजनों से संवाद किया और उनके सुख-दुख की जानकारी ली।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि इस तरह के सेवा कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता को मजबूत करते हैं। प्रेम प्रकाश सामाजिक एवं शैक्षिक ट्रस्ट का यह प्रयास निश्चित रूप से प्रेरणादायक है।