91-8299273766 info@lokmanchnews.com
टांडा तहसील में 18 दिसंबर को बुनकर प्रतिनिधियों की अहम बैठक, कासिम अंसारी ने कराया अवगत

अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार तहसील टांडा में एसडीएम टांडा की अध्यक्षता में 18 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे बुनकर प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक हाल ही में हुए बुनकर सर्वे के संबंध में बुलाई गई है।

कासिम अंसारी ने बताया कि सर्वे में टांडा, भुलेपुर, हंसवर और इल्तेफातगंज क्षेत्रों में कुल करघों (लूम) की संख्या और बुनकरों के पास उपलब्ध कितने किलोवाट के बिजली कनेक्शन हैं, इसका आकलन किया गया है। इसी सर्वे रिपोर्ट पर बैठक में चर्चा की जाएगी।


उन्होंने सभी क्षेत्रों के बुनकर प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे बैठक में शामिल होकर सर्वे से जुड़ी जानकारियों पर अपने सुझाव रखें, ताकि बुनकरों के हित में आगे की कार्रवाई की जा सके।