91-8299273766 info@lokmanchnews.com
काकोरी ट्रेन एक्शन नायकों की स्मृति में ‘शहादत से शहादत तक’ तीन दिवसीय आयोजन

बस्ती महुआ डाबर संग्रहालय, बस्ती द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन के क्रांतिकारियों की स्मृति में ‘शहादत से शहादत तक’ शीर्षक से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राजेंद्रनाथ लाहिड़ी के बलिदान दिवस से ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस तक विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों पर होगा।कार्यक्रम संयोजक अविनाश गुप्ता ने बताया कि 17 दिसंबर को गोरखपुर जिला जेल स्थित रामप्रसाद ‘बिस्मिल’ बलिदान कक्ष में आयोजन का शुभारंभ होगा, जहां काकोरी नायकों को सलामी देने के साथ प्रदर्शनी और चर्चा सत्र आयोजित किया जाएगा। 18 दिसंबर को प्रयागराज के एस.आर.एन. हॉस्पिटल परिसर (पूर्व मलाका जेल) में ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान स्थल पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं 19 दिसंबर को चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में चंद्रशेखर आज़ाद को सलामी के साथ आयोजन का समापन होगा।


तीन दिवसीय कार्यक्रम में काकोरी एक्शन से जुड़े दुर्लभ दस्तावेजों, पत्रों और ऐतिहासिक अभिलेखों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही विद्वानों द्वारा भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन पर चर्चा की जाएगी। आयोजकों ने आमजन से इस आयोजन में शामिल होकर काकोरी नायकों की गौरवशाली विरासत से रूबरू होने की अपील की है।महुआ डाबर संग्रहालय स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियों को सहेजने वाला महत्वपूर्ण ऐतिहासिक केंद्र है, जिसे उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति 2022 के तहत स्वतंत्रता संग्राम सर्किट में भी शामिल किया गया है।