91-8299273766 info@lokmanchnews.com
बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा: अजमेर उर्स जा रही बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 4 श्रद्धालुओं की मौत; 21 से अधिक घायल

बस्ती (उत्तर प्रदेश)। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदिया चौराहे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अजमेर शरीफ उर्स में शामिल होने जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 21 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में 60 से अधिक श्रद्धालु सवार थे, जो संतकबीरनगर जनपद के बेलहर कला गांव से अजमेर शरीफ के उर्स के लिए रवाना हुए थे। हरदिया चौराहे पर अचानक सामने से आ रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई, जिससे चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। डीआईजी संजीव त्यागी, डीएम और एसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल कुछ श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
फिलहाल मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारु कराया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा न सिर्फ श्रद्धालुओं के परिवारों के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए गहरा सदमा बनकर सामने आया है।