उत्तर प्रदेश की वक़्फ़ संपत्तियों से जुड़ी बड़ी खबर है। यूपी स्टेट वक़्फ़ ट्रिब्यूनल ने उम्मीद (UMEED) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की आख़िरी तारीख छह महीने बढ़ा दी है। यह समय बढ़ाने का आदेश यूपी सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की याचिका पर दिया गया।
समय क्यों बढ़ाया गया?
ट्रिब्यूनल ने माना कि उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय लगातार तकनीकी परेशानियाँ सामने आ रही थीं।
कभी सर्वर डाउन हो जाता था, कभी लॉगिन नहीं होता था, तो कभी OTP नहीं आता था।
कई बार पेज 20 मिनट बाद अपने आप बंद हो जाता था, जिससे रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हो पा रहा था।
कभी सर्वर डाउन हो जाता था, कभी लॉगिन नहीं होता था, तो कभी OTP नहीं आता था।
कई बार पेज 20 मिनट बाद अपने आप बंद हो जाता था, जिससे रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हो पा रहा था।
इसके अलावा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तीन स्तरों मेकर, चेकर और अप्रूवर से होकर गुजरती है।
जब पोर्टल में तकनीकी दिक्कतें थीं, तो यह तीनों चरण सही तरीके से पूरे नहीं हो पाए।
इसी वजह से बहुत से वक़्फ़ समय पर अपने दस्तावेज़ अपलोड नहीं कर सके।
इन समस्याओं को देखते हुए ट्रिब्यूनल ने कहा कि यह देरी हितधारकों की गलती नहीं है, बल्कि उनके नियंत्रण से बाहर की बात है। इसलिए रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाना जरूरी था।
जब पोर्टल में तकनीकी दिक्कतें थीं, तो यह तीनों चरण सही तरीके से पूरे नहीं हो पाए।
इसी वजह से बहुत से वक़्फ़ समय पर अपने दस्तावेज़ अपलोड नहीं कर सके।
इन समस्याओं को देखते हुए ट्रिब्यूनल ने कहा कि यह देरी हितधारकों की गलती नहीं है, बल्कि उनके नियंत्रण से बाहर की बात है। इसलिए रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाना जरूरी था।
इन समस्याओं को देखते हुए ट्रिब्यूनल ने कहा कि यह देरी हितधारकों की गलती नहीं है, बल्कि उनके नियंत्रण से बाहर की बात है। इसलिए रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाना जरूरी था।
खादी भवन में 22 दिसंबर 2025 को हुई अहम बैठक, बुनकरों की फ्लैट रेट की लड़ाई अब मंज़िल की ओर
“समस्याओं को जिंदा रखकर वोट लेने की राजनीति? AIMIM नेता सालिम अंसारी का सपा पर आरोप”
फ्लैट रेट के लिए होने वाली मीटिंग से पहले टांडा में बुनकर प्रतिनिधियों की एकजुटता, छोटे बुनकरों के लिए ₹290 प्रति किलोवाट पर बनी आम सहमति
टांडा के बुनकर प्रतिनिधियों की सूची जारी, 22 दिसंबर को लखनऊ में होगी अहम बैठक
ठंड से राहत: टांडा नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल
अकबरपुर में AIMIM की संगठनात्मक बैठक, पंचायत चुनाव और प्रदेश नेतृत्व के दौरे पर मंथन
काकोरी ट्रेन एक्शन दस्तावेज़ों की प्रदर्शनी 26 नवंबर को अयोध्या जेल में
कड़ाके की ठंड का असर: अंबेडकरनगर में जिलाधिकारी के आदेशानुसार 20 दिसंबर को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद
डॉ. इश्तियाक की मेहनत लाई रंग — 2 नवंबर को बुनकरों की आवाज़ सुनने टांडा पहुंचेंगे राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी
उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय