अम्बेडकरनगर के टांडा क्षेत्र में 52 वर्षीय सीता देवी की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया है। पुलिस का दावा है कि यह हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि अपने ही 19 वर्षीय बेटे ने की।
दुकान अलग कराने की बात पर बिगड़ा रिश्ता
परिवार का छोटा बेटा अपने भाइयों के साथ दुकान पर काम करता था।
लेकिन कमाई का पूरा पैसा उसकी माँ के पास रहता था।
जब भी वो दुकान अलग कराने की बात करता, माँ कहती—
“मेरे मरने के बाद ही दुकान अलग होगी…”
यही बात उसके दिल में ज़हर बनकर उतरती गई।
हत्या की रात – एक माँ और बेटे का अंतिम सामना
2 दिसंबर की रात 9 बजे, सीता देवी रोज़ की तरह दुकान पर खाना देकर घर लौट रही थीं।
अंधेरे में उनका अपना बेटा पीछे से पहुंचा…
अपने पैर से उनके पैर पर जोरदार वार किया,
माँ ज़मीन पर गिर पड़ीं…
और फिर बेटे ने गला दबाकर अपनी ही माँ की जान ले ली।
अगले दिन मिला माँ का शव
3 दिसंबर की सुबह हज़लापुर के पास सड़क किनारे सीता देवी का शव संदिग्ध हालत में मिला।
कान की बाली, मंगलसूत्र और पायल भी गायब थे…
पहली नज़र में मामला लूट के बाद हत्या का लगा।
पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि
सीता देवी की हत्या किसी लुटेरे ने नहीं, बल्कि उनके ही 19 वर्षीय बेटे ने की।
उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है,
एक माँ का संघर्ष… एक बेटे का गुस्सा… और टूट गया पूरा परिवार
यह घटना सिर्फ एक अपराध नहीं,
बल्कि एक भावनात्मक त्रासदी है—
जहाँ एक माँ अपने बच्चों का भविष्य सँवारने में लगी थी,
और एक बेटा अपने ही हाथों
उसका वर्तमान और परिवार का भविष्य दोनों उजाड़ बैठा।
खादी भवन में 22 दिसंबर 2025 को हुई अहम बैठक, बुनकरों की फ्लैट रेट की लड़ाई अब मंज़िल की ओर
“समस्याओं को जिंदा रखकर वोट लेने की राजनीति? AIMIM नेता सालिम अंसारी का सपा पर आरोप”
फ्लैट रेट के लिए होने वाली मीटिंग से पहले टांडा में बुनकर प्रतिनिधियों की एकजुटता, छोटे बुनकरों के लिए ₹290 प्रति किलोवाट पर बनी आम सहमति
टांडा के बुनकर प्रतिनिधियों की सूची जारी, 22 दिसंबर को लखनऊ में होगी अहम बैठक
ठंड से राहत: टांडा नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल
अकबरपुर में AIMIM की संगठनात्मक बैठक, पंचायत चुनाव और प्रदेश नेतृत्व के दौरे पर मंथन
काकोरी ट्रेन एक्शन दस्तावेज़ों की प्रदर्शनी 26 नवंबर को अयोध्या जेल में
कड़ाके की ठंड का असर: अंबेडकरनगर में जिलाधिकारी के आदेशानुसार 20 दिसंबर को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद
डॉ. इश्तियाक की मेहनत लाई रंग — 2 नवंबर को बुनकरों की आवाज़ सुनने टांडा पहुंचेंगे राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी
उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय